Sunday, 8 August 2021

यातायात पुलिस ने 350 वाहनों का किया चालान

 गोरखपुर। यातायात पुलिस गोरखपुर की टीम ने पादरी बाजार चौराहे पर यातायात नियमों का धज्जियां उड़ाने वाले 350 वाहनों पर किया कार्रवाई।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम यातायात निरीक्षक एए अंसारी व सुनील कुमार सिन्हाल के साथ पादरी बाजार चौराहे पर टू व्हीलर थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर 350 वाहन चालकों का प्रेशर हार्न मोडिफाइड साइलेंसर हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले तथा वाहन चालकों द्वारा गलत नंबर प्लेट लगाना नम्बर मिटा कर चलना व नम्बर छिपा कर चलना टू व्हीलर पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों का चालान किया।

No comments:

Post a Comment

mai chahu

मैं चाहूं भी तो तुमको पा नही सकता और ये बात किसी को समझा नही सकता  मेरा दिल भी इसी बात को सोच कर रोता है  ऐसी क्या मोहब्बत जो जता नहीं सकता ...