बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत अपनी अदाकारी से ज्यादा अपने इंटरटेनमेंट अंदाज के लिए जाने जाती है वे उन अभिनेत्रियों में आती है जिन्होंने बहुत परेशानियों का सामना करते हुए आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बनाई है, यही कारण है कि अभिनेत्री हमेशा खुशमिजाज और बेबाक रहती है। अभिनेत्री राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और वह अपने नए नए रूप से लोगों को आए दिन इंटरटेन करती रहती है।
बता दें कि हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के दौरान देश का प्रतिनिधित्व कर रहे जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के दौरान नया इतिहास रच दिया बता दें कि उन्होंने वाले को थ्रो करते हुए 87.58 दूर फेंकते हुए अपने सभी प्रतिभागियों को कड़ी शिकस्त दी और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। जिसके बाद से ही हर भारतीय की जुबां पर नीरज चोपड़ा का नाम बना हुआ है और सभी उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
ऐसे में खिलाड़ी से संबंधित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत भी नीरज चोपड़ा के नक्शे कदम पर चल पड़ी है। बता दें कि हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे बीच सड़क पर भाला फेंकते हुए नजर आ रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं क्योंकि राखी सावंत की वीडियो पर अच्छे कमेंट चाहते हैं और लोगों ने देखना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कई यूजर्स का कहना है कि राखी सावंत अगले ओलंपिक की तैयारी कर रही है। राखी ने अपने अब तक के करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है। लेकिन वे रियल लाइफ में अपने इंटरटेनमेंट अंदाज विवाह की के लिए जानी जाती है।
राखी सावंत किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाकी के लिए आए दिन सुर्खियां बटोर थी रहती है बता दें कि हाल ही में लखनऊ में कैब ड्राइवर के साथ हुई मारपीट के बाद उन्होंने बदसलूकी करने वाली लड़की को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उनकी यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और लोगों ने उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी किया था।

No comments:
Post a Comment