सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर गगहा पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो गोला क्षेत्र में शनिवार को जुटी भीम आर्मी सेना में शामिल युवकों की बताई जा रही है। भीड में शामिल कुछ युवक प्रधानमंत्री को गाली देते हुए देख लेने की धमकी दे रहे हैं।
किसी ने घटना की वीडियो व्हाट्सएप तथा फेसबुक पर डाल दीया। जिसके बाद पार्टी के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता रविवार को गगहा थाने पहुंच कर इसी थाना क्षेत्र के पोखरी गांव निवासी समीर उर्फ छोटू पुत्र राजबली,श्रवण पुत्र सुभाष, नंदन पुत्र रामगति सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी अमित दुबे का कहना है कि वायरल वीडियो व शिकायत के आधार पर घटना में शामिल दो लोग पकडे गये हैं। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment