Saturday, 31 July 2021

क्या है एंडोमीट्रियोसिस?


क्या है एंडोमीट्रियोसिस?

इस बीमारी में गर्भाशय के आस-पास की कोशिकाएं और ऊतक (टिशू) शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाते हैं जो सामान्य नहीं है.

ये अंडाशय, फ़ैलोपियन ट्यूब, यूरीनरी ब्लैडर में या पेट के अंदर किसी भी जगह पर फैल सकते हैं. यह बीमारी आमतौर पर किशोर और युवा महिलाओं में देखने को मिलती है.

जिन महिलाओं को मेनोपॉज़ हो चुका होता है यानी जिनका मासिक धर्म बंद हो जाता है, उनमें एंडोमीट्रियोसिस होने की आशंका कम होती है.

यह लंबे वक़्त तक रहने वाली बीमारी है जो मरीज को शारीरिक और मानसिक तौर पर तोड़कर रख देती है. इससे जूझ रही महिलाओं के मां बनने की संभावना भी काफ़ी कम हो जाती है.


क्या हैं लक्षण?

अनियमित मासिक धर्म

मासिक धर्म के दौरान असामान्य रूप से ज़्यादा ब्लीडिंग और दर्द

पीरियड्स शुरू होने से कुछ दिनों पहले स्तनों में सूजन और दर्द

यूरिन इंफेक्शन

सेक्स के दौरान और सेक्स के बाद दर्द

पेट के निचले हिस्से में तेज़ दर्द

थकान, चिड़चिड़ापन और कमज़ोरी


No comments:

Post a Comment

mai chahu

मैं चाहूं भी तो तुमको पा नही सकता और ये बात किसी को समझा नही सकता  मेरा दिल भी इसी बात को सोच कर रोता है  ऐसी क्या मोहब्बत जो जता नहीं सकता ...